
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश घटना ने सभी का दिल दहला दिया है. इस घटना पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड और आम जनता भी शोक जता रही है. वहीं, अब इस दर्दनाक हादसे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

प्लेन क्रैश हादसे से सदमे में अमिताभ बच्चन
बता दें कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की दुर्घटना पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा- “टी 5410 – हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!” इस पोस्ट के आने के बाद अब लोग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आलोचना कर रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘अमिताब जी आप अब संन्यास ले लीजिए ज़्यादा कुछ अपमान हो गया है अब आप का’. तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “घटना कल हुई थी ट्वीट आज कर रहे जया जी ने मना किया क्या ?”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सलमान-शाहरुख ने भी जताया चुके हैं दुख
एयर इंडिया के विमान की इस दुर्घटना पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी दुख जताया है. एक्टर शाहरुख खान ने एक भावुक संदेश में लिखा था, “अहमदाबाद में दुर्घटना की खबर सुनकर दिल टूट गया… पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.” तो वहीं, सलमान खान ने लिखा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ… यात्रियों, चालक दल और सभी प्रभावितों के परिवारों के लिए हार्दिक प्रार्थनाएं.”
एयर इंडिया ने 241 यात्रियों के मौत की पुष्टि
बता दें कि इस दुखद दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर लिखा- “अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान 1338 बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ था, जिसमें 230 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. टेक ऑफ करने के तुरंत बाद एयर क्राफ्ट क्रैश हो गया. हमें यह बताते हुए खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. केवल एक जिंदा बचे यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
विक्रांत ने जताया दुख
वहीं, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी दुख जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है. साथ ही अपने करीबी की मौत की जानकारी देते हुए एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है. ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे. भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.’
Comments 0
Related News



Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024