
Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया का पैसेंजर विमान गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस प्लेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी फ्लाइट में सवार थे. उनके साथ विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे. वहीं, अगर इतिहात की बात करें तो विमान हादसे में भारत के कई बड़े-बड़े नेता अपनी जान गंवा चुके है. उसमें आजादी से पहले एक बड़े स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, आजादी के बाद नामी वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा, संजय गांधी जैसे महान हस्तियां अपनी जान गंवा चुके है.

बलवंतराय मेहता (1965)
स्वतंत्रता के बाद गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री बने बलवंतराय मेहता ने भी विमान पर हमले में अपनी जान गवा चुके हैं. 19 सितम्बर 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान वह मीठापुर से कच्छ तक जा रहे थे. रास्ते में पाकिस्तानी वायु सेना ने उनके विमान पर हमला कर दिया. जिसमें मेहता जी के साथ उनकी पत्नी, तीन कार्यकर्ता, एक पत्रकार और दो विमान चालक की मौत हो गई.
संजय गांधी (1980)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी की मौत 23 जून 1980 को हुई, जब उनका निजी विमान दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. संजय विमान उड़ाने के शौकीन थे और उस समय एक नया विमान टेस्ट कर रहे थे. इस विमान हादसे में उनके साथ पायलट सक्सेना भी मारे गए. संजय की मौत ने कांग्रेस पार्टी और भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया, क्योंकि वे इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी माने जा रहे थे.
माधवराव सिंधिया (2001)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को हुई, जब उनका निजी विमान मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में सिंधिया समेत सात लोग मारे गए. सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा सदस्य थे और उनकी मौत ने कांग्रेस पार्टी को गहरा झटका दिया.
जीएमसी बालयोगी (2002)
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और उस समय के लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की मौत 3 मार्च 2002 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में बालयोगी समेत पांच लोग मारे गए. वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी थे.
वायएस राजशेखर रेड्डी (2009)
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत 2 सितंबर 2009 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर रुद्राकोंडा पहाड़ियों में क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में रेड्डी समेत चार लोग मारे गए. रेड्डी आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे. उनकी मौत ने राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर किया.
दोरजी खांडू (2011)
दोरजी खांडू एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 2007 से अप्रैल 2011 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी मृत्यु तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है.
मधु मुद्गल (2013)
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मधु मुद्गल की मौत 8 दिसंबर 2013 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर उत्तराखंड के देहरादून के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में मुद्गल समेत पांच लोग मारे गए. वे उत्तराखंड में कांग्रेस की मुख्यमंत्रियों की दावेदारों में से एक थीं.
विपिन रावत (2021)
तत्कालीन सीडीएस विपिन रावत 8 दिसंबर 2021 को एक MI-17 V5 हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए थे. उनका हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था. हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.
विजय रुपाणी (2025)
गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के पैसेंजर विमान क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के साथ विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे. वहीं, अब खबर मिल रही है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है.
Comments 0
Related News











Jun 13, 2025
5012 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024