
भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव से भरे माहौल में अक्सर लोग रात को सुकून की नींद नहीं ले पाते. अनचाहे विचार, डरावने सपने और मानसिक अशांति कई बार नींद में खलल डालती है. ऐसे में एक छोटा-सा टोटका न सिर्फ आपकी नींद को बेहतर बना सकता है, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी दे सकता है.

लौंग या हनुमान
पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, रात को सोते समय तकिए के नीचे लौंग या हनुमान चालीसा रखकर सोने से मानसिक शांति मिलती है और बुरे सपनों से भी छुटकारा मिलता है. लौंग की सुगंध नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और वातावरण को शुद्ध करती है. आयुर्वेद में भी लौंग को तनाव कम करने वाला माना गया है. इसका प्रभाव सीधा मन और मस्तिष्क पर पड़ता है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
नींद में डरना या नींद टूटना
वहीं, हनुमान चालीसा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अत्यधिक माना गया है. मान्यता है कि इसे तकिए के नीचे रखने से व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति प्रभाव नहीं डाल पाती. जो लोग अक्सर डर या मानसिक बेचैनी के कारण नींद में डरते हैं या नींद टूट जाती है, उनके लिए यह उपाय बेहद लाभकारी हो सकता है.
Comments 0
Related News

Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024