ट्रेन हादसे में अबतक 8 लोगों के मारे जाने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है.घायलों में से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 8 लोगों के मारे जाने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है . इनमें से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है. ऐसे लोगों की संख्या भी काफी बताई जा रही है जिन्हे चोट लगी है परन्तु गंभीर रूप से घायल नहीं हैं.

 

मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर

 

हादसा सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुआ. स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी. टक्कर की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और पटरी से उतर गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे की बोगी हवा में टंग गई.

 

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्री जान बचाने के लिए बोगी से कूद पड़े. सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. खबर मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे.

 

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. ट्रेन की बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हालात का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

 

कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बारे में जानकारी के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर : 033-23508794 , 033-23833326
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन नबंर : 03612731621 , 03612731622 , 03612731623
एलएमजी हेल्पलाइन नंबर : 03674263958, 03674263831, 03674263120 , 03674263126 , 03674263858


0 Comments

Login to Comment