28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

Valentine Day 2024 : Rose Day पर Blinkit ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब के साथ क्यों होती है?

Valentine Day 2024 : कल यानी 7 फरवरी को रोज डे के अवसर पर वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हुई। कल से 14 फरवरी तक प्यार का सप्ताह शुरू हो चुका है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार की निशानी देते है। वेलेंटाइन वीक का उत्साह लोगों में कितना है यह आप पहले दिन कपल्स की रिकॉर्ड तोड़ गुलाब खरीद से समझ सकते हैं। जी हां ऑनलाइन इंस्टेंट सर्विस Blinkit पर रोज डे के खास अवसर पर गुलाबों की रिकॉर्ड तोर बिकरी हुई है। कंपनी के सीईओ भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए बताया कि कंपनी ने जितने गुलाब पिछले साल रोज डे पर डिलिवर किए थे, उससे ज्‍यादा कल रोज डे की सुबह 11 बजे तक डिलिवर कर दिए। उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - 'वैलेंटाइन सप्ताह के शानदार शुरुआत! अभी सुबह के 11:00 बजे हैं और हमने पहले ही 2023 के रोज डे के मुकाबले ज्यादा गुलाब बेचे हैं। अच्छा लगा कि हम आज इतने सारे लोगों को वैलेंटाइन उपहार भेज कर मदद करने में सक्षम रहे।' फरवरी में प्यार करने वालों के चेहरे पर अलग ही खुशी की लहर आ जाती है। 7 फरवरी को रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो जाती है। इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टैडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। आइये जानते हैं वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब के साथ क्यों होती है?

यह भी पढ़ें - बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के लिए क्यों मुश्किल हो जाता है वजन कम करना?

 

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कैसे हुई?

वैसे तो वैलेंटाइन डे से जुड़ी कई कहानियां हैं। आपको बता दें कि गुलाब का खास संबंध मुगल काल से है। मुगलकाल से गुलाब देने का चलन चला आ रहा है। ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल रंग के गुलाब बहुत पसंद थे। नूरजहां को खुश करने के लिए मुगल शासक जहांगीर रोज उन्हें 1 ताजा गुलाब भेंट स्वरूप दिया करते थे। इसके अलावा महारानी विक्टोरिया ने अपने पति प्रिंस अल्बर्ट से प्यार का इजहार करते वक्त उन्होंने पति प्रिंस अल्बर्ट को प्यार का इजहार करते वक्त लाल रंग के गुलाब के फूल दिए थे। जानकारी के अनुसार,महारानी विक्टोरिया के समय से ही रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है।

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *