Bilaspur-Korba News Update : बिलासपुर। बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया। बुधवार शाम चिल्हाटी इलाके के एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी, जहां कथित रूप से धर्मांतरण किए जाने की जानकारी मिली। इस सूचना पर हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर प्रार्थना सभा का विरोध किया। वहीं मौके पर 30-35 लोग मौजूद मिले। हिंदू संगठनों ने संबंधित पास्टर्स समेत तीन लोगों के खिलाफ पचपेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दीक्षांत समारोह में मिलेगा डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा स्वर्ण पदक
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपु का छठव दीक्षांत समारोह दिसंबर व आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में एम.ए. (हिंदी साहित में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाब विद्यार्थी को भाषाविद् एवं प्रख्य साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की पावन स्मृति में स्वर्ण से सम्मानित किया जाएगा।
ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा 8 से 13 तक
बिलासपुर। बिलासपुर। चौथी लाइन को जोड़ने के काम के कारण बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। चांपा–खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें 9 से 13 दिसम्बर तक 68738/68737 बिलासपुर से रायगढ़ और रायगढ़ से बिलासपुर के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर और 8 से 12 दिसम्बर तक 68736 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द की जाएगी। वहीं 9 से 13 दिसम्बर तक 68735 रायगढ़-बिलासपुर रद्द रहेगी। इन रद्द ट्रेनों के अलावा 9 से 13 दिसम्बर तक गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 9 से 13 दिसम्बर तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ करते हुए गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र की सीतामढ़ी बस्ती में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक वर्ष पूर्व मृतिका सरस्वती केवट ने स्थानीय युवक आशीष केवट से प्रेम विवाह किया था। बीती रात पति घर लौटा तो पत्नी गमछे से फांसी के फंदे में झूलती मिली। उसे उतारकर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
हरदीबाजार। हरदीबाजार थाना अंतर्गत छिंदपुर निवासी पवन श्रीवास उम्र 43 वर्ष पिता स्व रामाश्रय श्रीवास मंगलवार की रात अपने बाईक में सवार होकर हरदीबाजार से 8 किमी दूर अपने गांव छिंदपुर जा रहा था। जिसे सामने से किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरु कर दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर मां सर्वमंगला घाट पर आज होगा हसदेव आरती का आयोजन
कोरबा। जिले की जीवनदायिनी हसदेव नदी और उसके तटों के संरक्षण को समर्पित नमामि हसदेव सेवा समिति लगातार सामाजिक और धार्मिक पहल के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य के तहत समिति द्वारा हर माह पूर्णिमा के दिन माँ सर्वमंगला मंदिर घाट, कोरबा में हसदेव आरती का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होकर नदी संरक्षण का संकल्प लेते हैं। समिति का मानना है कि जलस्रोतों का प्रदूषण कम करना, तटों का सौन्दर्याकरण करना और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जनसहभागिता ही सबसे प्रभावी मार्ग है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस माह की मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर 4 दिसंबर को सायं 5 बजे मां सर्वमंगला मंदिर घाट कोरबा पर एक बार फिर हसदेव आरती का आयोजन किया जाएगा। समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है कि हमारी नदियाँ केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और जीवन का आधार हैं।
थोक व्यापारी से 107 क्विंटल अवैध धान जब्त
कोरबा। जिले के ब्लॉक व तहसील पाली में अवैध धान पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार टीम ने 3 दिसंबर को पाली अनुविभाग के ग्राम परसदा में थोक व्यापारी अजय किराना के संचालक द्वारिका जायसवाल के यहां दबिश दी। द्वारिका जायसवाल के द्वारा अवैध रूप से भंडारित धान 241 बोरी लगभग 107 क्विंटल को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पाली रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार सुजीत पाटले एवं मंडी निरीक्षक दिनेश, फूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी उपस्थित रहे।
Comments 0
Related News
Apr 12, 2025
5043 Views
Mar 21, 2025
5048 Views
Mar 21, 2025
5036 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
