सुधीर साहू, सरगुजा. छत्तीसगढ़ में साय सरकार सुशासन तिहार मना रही. इस दौरान गांवों व शहरों में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन कर रहे हैं. सरगुजा जिले के मैनपाट में एक युवक ने शिविर में बाइक दिलाने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उसकी ससुराल और हॉट बाजार दूर है. उसे ससुराल और हाट बाजार जाने के लिए बाइक दिलाई जाए. यह आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सुशासन तिहार के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गांवों व शहरों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं. सुशासन तिहार में मैनपाट ब्लॉक के कदनई पंचायत के युवक अजेश कुमार ठाकुर ने आवेदन देकर अपने लिए बाइक मांगी है, ताकि वह ससुराल और हॉट बाजार जा सके. आवेदन में संबंधित विभाग का नाम छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी लिखा गया है. यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है.
आवेदक अगेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी शादी नवानगर दरिमा के पास गांव में हुई है. बाजार भी दूर है, जहां जाने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की मांग शासन से की है. अगेश कुमार ठाकुर ने पांचवीं तक पढ़ाई की है और वह खेती का काम करता है. उसने यह आवेदन एक परिचित युवक से लिखवाया है.

सीईओ बोले – निराकरण के लिए भेजा जाएगा आवेदन
मैनपाट जनपद सीईओ कुबेर सिंह ने कहा कि ऐसा आवेदन मिला है. आवेदन को निराकरण के लिए भेजा जाएगा. हालांकि ऐसा कोई प्रावधान किसी योजना में नहीं है. आवेदन में तकनीकी त्रुटियां भी है. छत्तीसगढ़ शासन ऑटो एजेंसी नाम का कोई विभाग नहीं है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
Comments 0
Related News
Mar 21, 2025
5054 Views
Mar 21, 2025
5042 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024