BSP Bihar Election 2025 पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (BIHAR BSP news) भी 13 अप्रैल से जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी शामिल होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी 13 और 14 अप्रैल को अपने कार्यकर्ताओं के साथ कैमूर में बैठक करेगी। वहीं 17 अप्रैल को रोहतास में कार्यकर्ताओं की एक बैठक होगी। 18 अप्रैल को बक्सर में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। वहीं 19 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 अप्रैल को अरवल में भी एक कार्यक्रम होगा। उसके बाद 22 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश का कमेटी की बैठक होगी और इस बैठक में तय कर लिया जाएगा कि बहुजन समाज पार्टी अपने कितने उम्मीदवार को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाली है ।
बिहार में किसी गठबंधन के साथ नहीं
फिलहाल बहुजन समाज पार्ट बिहार में किसी गठबंधन के साथ नहीं है और इस विधानसभा चुनाव में अकेले चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है। अब देखना यह है कि बहुजन समाज पार्टी कितना उम्मीदवार इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरती है।
बहुजन समाज पार्टी के अच्छे खासे वोटर
आपको बताते चले कि बिहार के उत्तर प्रदेश बॉर्डर से जुड़े कई जिलों में बहुजन समाज पार्टी के अच्छे खासे वोटर हैं। इससे पहले भी बिहार सरकार के मंत्री जमा खान बहुजन समाज पार्टी से ही चुनाव जीते थे बाद में वह एनडीए के साथ आ गए थे ऐसे में पार्टी इस बार ऐसे उम्मीदवार को ही मैदान में उतारने का काम करेगी जो जीतने के बाद दल बदल के अन्य दल में नहीं चल जाए उसका भी ध्यान बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता रखने का काम करेंगे।
Comments 0
Related News
Apr 12, 2025
5049 Views
Mar 21, 2025
5054 Views
Mar 21, 2025
5042 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024