लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज आ सकता है फैसला, आरोप तय करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट, लालू परिवार को मिलेगी राहत या बढ़ेगी टेंशन?
बिहार

पटना। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनसे जुड़े लोगों पर आज फैसला सुना सकता है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और उनके परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में आज आरोप तय हो सकते हैं। दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में आज फैसला आने की उम्मीद है। सीबीआई ने इस मामले में पहले ही अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस चार्जशीट में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है।

फैसले का इंतजार

लालू यादव पहले से ही सेहत और उम्र की चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में अदालत का यह फैसला सिर्फ कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि पूरे परिवार की मानसिक पीड़ा से जुड़ा हुआ है। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भी नजरें टिकी हैं जो लगातार इस मामले को राजनीतिक साजिश बताते आए हैं।

घोटाले का आरोप

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, 2004–2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव पर ग्रुप-डी भर्ती के बदले जमीन अपने परिजनों और करीबी सहयोगियों के नाम करवाने का आरोप है। सीबीआई का दावा है कि यह लेन-देन नियमों का उल्लंघन था और इसमें बेनामी संपत्तियां शामिल थीं। जबलपुर जोन में हुई भर्तियां इस केस का केंद्र हैं। एजेंसी ने इस मामले में 100 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है।

आज हो सकता है फैसला

10 नवंबर को कोर्ट ने फैसला 4 दिसंबर तक टाल दिया था, लेकिन आज फिर से यह सुनवाई लालू परिवार के लिए निर्णायक बन सकती है। आरोपी पक्ष इसे राजनीति से प्रेरित मामला बता रहा है, जबकि सीबीआई इसे सुनियोजित षड्यंत्र करार दे रही है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News