देखते ही देखते तीन बीघा की फसल जलकर हुई राख, किसान को एक लाख का नुकसान, प्रशासन से की मुआवजा की मांग
बिहार

वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में खेत में धान के पुंज से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते तीन बीघा में रखा पूरा अनाज पूरा जल कर राख हो गया।

किसान की मेहनत पर फिरा पानी

इस घटना के बाद से पीड़ित किसान सुवेलाल यादव की परेशानी और बढ़ गई । उन्होंने बताया कि तीन बीघा में रखा पूरा धान पल भर में जल गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख थी। उन्होंने बताया कि। एक-एक दाना खेत में पैदा करने के लिए हमने महीनों मेहनत की थी बस कुछ ही मिनटों में सब खत्म हो गया।

रोते-रोते बेसुध हुई किसान की पत्नी

घटना के बाद सुवेलाल की पत्नी संगीता देवी का बुरा हाल है। धान की ढेरियों में लगी आग को वह फूट-फूटकर देखती रहीं, लेकिन कुछ कर नहीं पाई। ग्रामीण लगातार उन्हें संभालते रहे पर आग की लपटों ने मानो उनके होश छीन लिए हों।

बचा नहीं पाए धान

गांव के लोग बाल्टी, मोटर और जो भी मिला लेकर भागे। उन्होंने आग बुझाने की हर कोशिश की, लेकिन हवा तेज चलने के कारण धान का पूरा पुंज जलकर राख हो गया। करीब आधे घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

तत्काल मुआवजे की उठी मांग

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए, क्योंकि खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। अचानक हुए इस बड़े नुकसान ने पूरे परिवार को आर्थिक संकट में धकेल दिया है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News