विकास कुमार, सहरसा। सहरसा में एक निजी कोचिंग संस्थान में BCA के छात्र का फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेलनगर हटिया गाछी वार्ड नंबर 28 की है. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में की गई, जो बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव का रहने वाला था.
कोचिंग संचालक और एक छात्र पर हत्या का आरोप
इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्र के परिजनों और लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोचिंग संचालक आदेश चौहान और एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसपर टूट पड़े, जिसके बाद पुलिस ने कोचिंग संचालक को लोगों की भीड़ से छुड़ाकर उसे कमरे में बंद कर दिया. इस बीच आक्रोशित लोगों की भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिस से राइफल छीनने का भी प्रयास किया और बंद कोचिंग के दरवाजे पर जमकर पथ्थर बाजी की.
मौके से बरामद हुआ सुसाइड नोट
मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बलों ने मोर्चा संभाला तब जाकर स्थिति सामान्य हुआ, उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में कोचिंग संचालक और एक छात्र को बाहर निकाला गया. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि छात्र आयुष की हत्या की गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि, छात्र ने फंदे से झूलकर सुसाइड किया है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ‘हर वो आदमी होगा बिहार का दुश्मन’, नेहा सिंह राठौर का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, पत्रकारों पर भी साधा निशाना
Comments 0
Related News
Jun 12, 2025
5035 Views
Jun 12, 2025
5034 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
