
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को बड़ा विमान हादसा हो गया है. एयर इंडिया का यात्री विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जो लंदन के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया इसके कुछ देर बाद वह तुरंत ही क्रैश हो गया. हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें दूर तक धुएं का गुबार दिख रहा है.
विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) समेत 242 पैसेंजर सवार थे. हादसे में सभी यात्रियों के मरने की आशंका है. एनडीआएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है. यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा जा रहा है. अहमदाबाद से लंदन जा रहे फ्लाइट में सवार 242 पैसेंजर में से ब्रिटन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के 3 यात्री सवार थे. शेष भारतीय के होने की आशंका है.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर देश विदेश के तमाम नेता समेत अन्य हस्तियां अपनी दुख जता रहे हैं. विमान हादसे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बहुत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. 242 लोग उसमें सवार थे. घटना जांच का विषय है, जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर नया एयरक्राफ्ट है, उसकी तकनीक अच्छी है. किस कारण से ऐसा हुआ ये टीम जांच के बाद ही बताएगी.
वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया विमान का गुजरात, अहमदाबाद के मेघानी नगर के पास क्रैश होने की खबर दिल दहलाने जैसा है. घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, हादसे में जान गंवाने वालों की प्रति गहरी संवेदना एवं उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.
वहीं, सीएम नीतीश ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- ‘हर वो आदमी होगा बिहार का दुश्मन’, नेहा सिंह राठौर का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, पत्रकारों पर भी साधा निशाना
Comments 0
Related News


Jun 12, 2025
5026 Views





Jun 12, 2025
5025 Views



Jun 13, 2025
5025 Views


Jun 12, 2025
5022 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024