28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

अय्याशी में बाधक बने पति की हत्या: गिरफ्तार होने पर ‘बाबू सोना’ को बचाने की जुगत में लगा रहा आशिक, बोला- ‘पारुल की कोई गलती नहीं, मैंने ही मारा’

ऊधमसिंह नगर. मेरठ की मुस्कान की तरह उत्तराखंड की पारुल ने भी अपनी अय्याशी में आड़े आ रहे पति हरीश की सांसे छीन ली. घटना की रात उसने अपने बॉयफ्रेंड रईस को घर बुलाया. सोते हुए हरीश के मुंह पर तकिया रखा. दोनों ने मिलकर गला दबाकर हरीश को मार डाला. अब पकड़े गए तो रईस अहमद ने पारुल को बेकसूर बताया और खुद ही मर्डर की बात कही. वह अंत तक अपने ‘बाबू सोना’ को बचाने की जुगत मे लगा रहा. मगर पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की तो केस खुल गया.

क्या हुआ उस रात…

प्रेमी रईस ने हरीश के दोनों हाथ कसकर पकड़े और पारूल ने तकिये से उसका मुंह दबा दिया. घुटन से हरीश काफी छटपटाया, लेकिन उसकी जान नहीं गई. इस पर रईस ने एक हाथ से हरीश का मुंह दबाने के साथ ही दूसरे हाथ से उसके हाथ पकड़े थे. कुछ मिनट में ही हरीश की छटपटाहट बंद हो गई और मौत होने के बाद उसे खेत में फेंक दिया गया. पूरा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र के मल्ली देवरिया का है.

हरीश और पारुल ने की थी लव मैरिज

यह सब खुलासा पकडे जाने के बाद रईस व पारुल ने पुलिस के सामने किया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. हरीश ने परिवार की पसंद को ठुकराकर पारुल को लव मैरिज कर जीवनसंगिनी बनाया, उसी ने अवैध संबंधों की खातिर उसे ठिकाने लगा दिया. दोनों के प्रेम की गांठ ऐसे खुली कि पारूल ने हरीश की सांसों की डोर तोड़ दी.

इसे भी पढ़ें: केक मंगाया, काटा, फिर Kiss भी किया : पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई थी मुस्कान, प्रेमी साहिल का मनाया बर्थडे, देखिए Video

मारपीट करता था हरीश

पारूल ने बताया कि हरीश आए दिन उससे मारपीट करता था. हरीश से छुटकारा पाने के लिए उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया था. यहां पर रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े थे और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया था. हरीश की मौत होने के बाद रईस शव को कंधे में लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंककर चला गया था.

मृतक के भाई ने दर्ज कराया हत्या का केस

मामले में बुधवार को मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में पारूल और उसके प्रेमी ठेकेदार रईस अहमद उर्फ बाबू निवासी सिरौली कलां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. उसका कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई थी.

सलाखों के पीछे पहुंची पत्नी और उसका आशिक

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारूल के घर पर दबिश दी गई थी. हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों आरोपियों का मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: पहले दिल चीरा, फिर काट दिया सिर : सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पोस्टमार्ट करने वालों के भी उड़ गए होश

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *