आज यानी गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पहले खबर आई कि सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AP ने इस खबर की पुष्टि की थी। AP के अनुसार, प्लेन में सवार सभी क्रू मेंबर्स समेत यात्रियों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, एक यात्री के जिंदा बचने की खबर सामने आई है (कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 2 लोगों के बचने कि भी बात काही गई है) । अहमदाबाद विमान हादसे में 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से जीवित बचे, जबकि 242 यात्रियों में से वे इकलौते हैं जो अस्पताल में हैं।
“जब आंख खुली, तो चारों ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं डर गया। खड़ा हुआ और बस दौड़ने लगा…” ये शब्द हैं 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश के हैं। रमेश अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए हैं. लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार 242 लोगों में वे इकलौते हैं जो इस समय अस्पताल में जीवित पाए गए हैं।
विश्वाश ने बताया, “टेकऑफ के करीब 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और फिर विमान ज़मीन से टकरा गया. सब कुछ इतना तेज़ हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला.” उनके सीने, आंखों और पैरों में गंभीर चोटें हैं। लेकिन वे होश में हैं और बात कर पा रहे हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, असारवा के जनरल वार्ड में जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो वे कांपते शब्दों में हादसे का मंजर बयां कर रहे थे।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बॉलीवुड एक्ट्रेस के करीबी की हुई मौत, पोस्ट कर जताया दु:ख
भाई साथ थे, अब नहीं मिल रहे
रमेश कुमार विश्वाश ब्रिटिश नागरिक हैं और पिछले कुछ दिनों से भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे। वे अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ लंदन लौट रहे थे। लेकिन अब अजय का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का सामने आया पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो ने जताया दुःख
AAIB करेगा हादसे की जांच
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. बोइंग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें शुरुआती रिपोर्टों की जानकारी है और हम अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।’’
बता दें कि, गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है, क्योंकि मारे गए लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। वहीं अब हादसे वाली जगह पर गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके है।
BREAKING NEWS : अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की मौत ! गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों से की ये खास अपील
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
