Bride Khushboo Ahmedabad Air India plane crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हैं। इसी विमान में राजस्थान के बाड़मेर जिले की बालोतरा तहसील के अराबा गांव की नई नवेली दुल्हन खुशबू राजपुरोहित भी सवार थी। उनकी इसी साल जनवरी में शादी हुई थी। उनके पिता ने उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने से पहले फोटो भी ली थी। जिसके बाद वह अपने परिवार से लिपटकर रोने लगीं।
एयर इंडिया प्लैन क्रैश हादसा : 2 दिन पहले डॉ. कोमी ने दिया नौकरी से इस्तीफा, लंदन में होने वाली थी सेटल, हादसे में पति-बच्चे समेत पूरा परिवार खत्म
खुशबू की शादी इसी साल 18 जनवरी को जोधपुर जिले के लूणी खाराबेरा गांव के रहने वाले डॉक्टर विपुल से हुई थी, जो लंदन में रहकर प्रैक्टिस करते हैं। शादी के बाद विपुल लंदन लौट गए थे और खुशबू कुछ महीनों तक पीहर और ससुराल में रही। शादी के बाद वह पहली बार पति से मिलने जा रही थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनके पिता मदन सिंह राजपुरोहित ने बेटी को विदा किया, पर वह ससुराल तो दूर, लंदन भी नहीं पहुंच सकी।
खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक भावुक फोटो खिंचवाई थी और वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, उन्होंने लिखा था ‘आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन।’ बेटी के जाने के बाद पिता और चचेरा भाई गांव के लिए निकल ही रहे थे कि हादसे की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया।
परिवार के अनुसार, रवाना होने से पहले खुशबू की आंखों में आंसू थे, मां से लिपटकर रोई थी। पिता मदन सिंह गांव में मिठाई की दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं। चार बच्चों में खुशबू सबसे बड़ी थी।
उससे छोटी दो बहनें और एक भाई है। पिता के लिए यह हादसा किसी दुख के पहाड़ से कम नहीं है। इस हादसे ने नवविवाहिता के सपनों को चकनाचूर कर दिया और पिता की दुनिया उजाड़ दी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
Air India Plane Crash : विमान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी टाटा ग्रुप, घायलों के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च
विमान में 80-90 टन ज्वलनशील एविएशन फ्यूल भरा था
एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान लंदन के लिए सीधी उड़ान पर था, जिसमें 80-90 टन ज्वलनशील एविएशन फ्यूल भरा हुआ था। दोपहर 1:38 बजे विमान ने उड़ान भरी, लेकिन महज 825 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने ‘मेडे कॉल’ दी, लेकिन फिर सब कुछ अचानक शांत हो गया। देखते ही देखते विमान एक विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया, जिसकी लपटें दूर-दूर से नजर आईं।
इस भयावह हादसे में राजस्थान के 11 लोगों की जान चली गई। इनमें दो युवक यूके में शेफ की नौकरी के लिए जा रहे थे, वहीं एक मार्बल व्यापारी के बेटे और बेटी भी शामिल थे। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। एयर इंडिया ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में जिंदा बचा एक शख्स, इलाज जारी, बताई आपबीती
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
