IndiGo Airline Crisis: इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार-बुधवार की तरह आज (गुरुवार) भी फ्लाइट्स के धड़ाधड़ कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है। है देशभर के कई एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने वालीं उसकी फ्लाइटों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। आज (गुरुवार) को देश के विभिन्न एयरपोर्टस पर 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे तक इंडिगो की 10 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट से कैंसिलेशन का आंकड़ा सुबह 7:30 बजे तक 70 पहुंच गया है। इसमें 35 एराइवल और 33 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं। इस लिहाज से आज शाम तक कैंसिलेशन का अंकड़ा 170 से 200 के बीच रह सकता है।
इंडिगो के अलावा भी कई एयरलाइंस इस तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं। यही वजह है कि किराया भी काफी बढ़ रहा है। दिल्ली से मुंबई का किराया 20 हजार के पार चला गया है।
इंडिगो की बेंगलुरु में 42, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम, सिस्टम में गड़बड़ी और स्टॉफ से जुड़े नए नियमों के चलते फ्लाइट पर असर पड़ा है, हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं, अगले 48 घंटे में ऑपरेशन पूरी तरह ठीक हो जाएगा। बीते दो दिन में कंपनी की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।
यात्रियों को हो रही भारी दिक्कत
इंडिगो की इस समस्या के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री एयरपोर्ट पर ही अपनी फ्लाइट का घंटों से इंतजार कर रहे हैं। जबकि लास्ट मोमेंट पर उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। एयरलाइन की इस गलती को लेकर अब लोगों सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
किन शहरों पर पड़ रहा असर?
इंडिगों में आई खराबी का असर लगभग देश के हर एयरपोर्ट पर पड़ रहा है। हालांकि दिल्ली, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, हैदराबाद, वाराणसी, सूरत एयरपोर्ट्स यात्रियों को जयादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फ्लाइट कैंसिल होने की वजह?
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के पीछे की कई वजहें बताई जा रही हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि सिस्टम में खराबी और स्टाफ की कमी प्रमुख है। हालांकि फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने इससे साफ मना किया है। FIP के मुताबिक FIP ने दावा किया कि इंडिगो की यह परेशानी खुद उसकी पुरानी गलत नीति की वजह से है। कंपनी ने सालों से जानबूझकर बहुत कम पायलट रखे हैं। यही वजह है कि इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
DGCA ने इंडिगो के अफसरों को तलब किया
वहीं डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है। DGCA ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
