Air India Plane Crash : विमान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी टाटा ग्रुप, घायलों के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च
गुजरात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसे का शिकार हो गई, जब टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान क्रैश हो गया। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दुर्घटना से जुड़ी अब तक आई जानकारी में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक घायल हैं। हादसे के तुरंत बाद टाटा ग्रुप ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की सहायता और घायलों के इलाज की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है।

मृतक परिवार को ₹1 करोड़ – टाटा ग्रुप

इस भयावह हादसे पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। टाटा ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं। टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।

विमान में 242 लोग थे सवार

बता दें कि गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान संख्या AI-171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद से उड़ान भरी। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। रडार डाटा के अनुसार विमान ने महज 625 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ान भरी थी कि तभी तकनीकी खराबी के चलते उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। कुछ ही क्षणों में विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकरा गया। इसके बाद वह पास ही के अतुल्यम हॉस्टल से भी टकराया, जिससे विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। दुर्घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार, धुआं और मलबा फैल गया। स्थानीय लोगों और आपातकालीन सेवाओं ने तत्परता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन

इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यात्रा कर रहे थे। उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई है।

मृतकों की DNA से होगी पहचान

गुजरात सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी धनंजय द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए अभी तक पूरी स्थिति पर आधिकारिक जानकारी दी। गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है. वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है। इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News