28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

Bihar Diwas 2025: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, दिग्गज नेताओं ने कुछ इस अंदाज में बिहारवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

Bihar Diwas 2025: आज (22 मार्च, 2025) से पटना में बिहार दिवस का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान सजकर तैयार हो चुका है. इस बार के बिहार दिवस का थीम “उन्नत बिहार-विकसित बिहार” है. 26 मार्च तक आयोजन होगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. आम लोगों के लिए यह आयोजन मुफ्त है. विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाए गए हैं, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी.

‘बिहार के गौरव को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे’

बिहार दिवस के इस खास मौके पर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

इस मौके पर बिहार के क्षेत्रिय नेताओं समेत देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता बिहारवासियों को बिहार दिवस की बधाई दे रहे हैं. बिहार दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में बिहार वासियों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई. बिहार की धरती प्राचीन काल से ज्ञान, विकास का केंद्र रही. मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प, परिश्रम के बल पर योगदान देते रहेंगे. विकसित बिहार, भारत के निर्माण में भरपूर योगदान देता रहेगा.

बिहार गौरवान्वित करने वाला प्रदेश- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

बिहार ने हर क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पोस्ट में कहा कि, सभी बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में NDA सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं.

जेपी नड्डा ने बिहार दिवस की दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अतुल्य परंपरा, शौर्य एवं ज्ञान की भूमि बिहार के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान बुद्ध और महावीर की तपोस्थली बिहार ने अपने ज्ञान, दर्शन और अध्यात्म के प्रकाश से सदैव सम्पूर्ण विश्व को आलोकित किया है.

उन्होंने आगे कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में NDA सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास और जनकल्याण के लिए कृत-संकल्पित है. ‘विकसित भारत’ के निर्माण में प्रदेश के प्रतिभासंपन्न व परिश्रमी भाई – बहनों का अमूल्य योगदान प्रणम्य है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दी बधाई

सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बिहार के लोगों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, बिहार की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान और कला ने सदियों से भारत का मान बढ़ाया है और दिशा दिखाई है. सभी प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस पर दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गांधी मौदान, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *