IPL 2025: इस टीम के सामने नई समस्या, अमेरिका से भी ज्यादा दूरी करेगी तय, जानें बाकी टीमों का हाल
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इस सीजन में सभी टीमों को मैच खेलने के लिए लंबा सफर तय करना होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस मामले में सबसे आगे है.
IPL 2025: जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार है वो घड़ी आने वाली है. आज से ठीक 3 दिन बाद आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. इस बार काफी कुछ खास होने वाला है. पिछले 17 साल से एक भी खिताब नहीं जीत सकी आरसीबी इस बार यह सूखा खत्म करना चाहेगी. वो नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ मैदान में उतर रही है. इस फ्रेंचाइजी के सामने एक नई समस्या है कि उसे पूरे सीजन के दौरान अन्य टीमों की अपेक्षा सबसे ज्यादा सफर करना पड़ेगा.
RCB भारत से अमेरिका की दूरी से भी ज्यादा सफर तय करेगी
IPL 2025 में जो शेड्यूल तय किया गया है उसके अनुसार, RCB कुल 17,084 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यह दूरी भारत से अमेरिका की 13,500 किलोमीटर की दूरी से लगभग 4,000 किलोमीटर ज्यादा है. RCB के सफर का मुकाबला कोई और टीम नहीं कर सकेगी. ऐसे में इस टीम के खिलाड़ियों के सामने खुद को फिट रखने और प्रदर्शन करने की चुनौती रहने वाली है.
बाकी टीमों का ट्रेवल प्लान क्या है?
RCB के बाद सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होगी. इसके अलावा अन्य टीमों के सफर की जानकारी इस प्रकार है.
आरसीबी- 17,084
सीएसके- 16,184
पंजाब किंग्स- 14,341
कोलकाता नाइट राइडर्स- 13,537
राजस्थान रॉयल्स- 12,730
मुंबई इंडियंस- 12,702
गुजरात टाइटंस- 10,405
लखनऊ सुपर जायंट्स- 9,747
दिल्ली कैपिटल्स- 9,270
सनराइजर्स हैदराबाद- 8,536
SRH करेगी सबसे कम सफर
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2025 में सबसे कम दूरी तय करने वाली टीम होगी. SRH का ट्रेवल प्लान सिर्फ 8,536 किलोमीटर का है, जो बाकी 9 टीमों में सबसे कम है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
comment###
comment###
comment###