कफ सिरप कांड में अब ED की एंट्री: ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के ठिकानों पर Raid, चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
मध्यप्रदेश

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कफ सिरप कांड में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई है। ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी गई। वहीं मिलावटी सिरप केस में ईडी ने चेन्नई की श्रीसन फार्मा के मालिक की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। कोडंबक्कम स्थित दो फ्लैट अटैच किए है। फिलहाल ईडी की जांच पड़ताल जारी है।

मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। सिपर में डीईजी और ईजी की जहरीली मात्रा पाई गई। 48.6 प्रतिशत DEG और 46.28 प्रतिशत EG मिलने की पुष्टि हुई। फार्मा ग्रेड की जगह इंडस्ट्रियल ग्रेड का इस्तेमाल किया गया। बिना बिल नकद में कच्चा माल खरीदने का भी खुलासा हुआ है।

तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग पर भी लापरवाही के आरोप है। इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की एंट्री हुई है। ED ने ड्रग कंट्रोल अधिकारियों और मालिक के ठिकानों पर दबिश दी। फिलहाल भ्रष्टाचार और मिलावटी निर्माण पर ईडी की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News