28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

जयाप्रदा के खिलाफ MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, ये है पूरा मामला

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. एमपी सिंह की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 03 अप्रैल की तारीख तय की है. ये मामला 2019 का है. जिसमें जयाप्रदा ने सपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए केस दर्ज कराया था.

पिछली सुनवाई के दौरान जयाप्रदा ने अपने वकील के जरिये अदालत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने की अनुमति दे दी थी. बृहस्पतिवार को जयाप्रदा ने बयान दर्ज नहीं कराए. इस पर आरोपी पक्ष द्वारा ऐतराज किया गया. अदालत ने मामले में जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘हम कोई कूड़ादान नहीं,’ जस्टिस यशवंत वर्मा की वापसी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का विरोध

जयाप्रदा ने सपा नेताओं पर लगाया था अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

दरअसल 2019 में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है. मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा के बयान दर्ज होने हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *