‘मुरैना में रेत नहीं, पेट माफिया’, वन विभाग की टीम पर हमले को लेकर सियासत, कृषि मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, पूर्व मंत्री ने घेरा
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने रेत माफियाओं को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है। इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या वह उनको संरक्षण दे रहे हैं ?
एमपी विधानसभा बजट सत्र का शुक्रवार को आठवां दिन रहा। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर मुरैना जिले में वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया। मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने रेत माफियाओं को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है, पेट माफिया है। यदि कहीं कुछ है तो कानून अपना काम करेगा।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में फूट फूटकर रोने लगे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, इस मुद्दे पर उठा था सवाल
पूर्व मंत्री ने पूछे ये सवाल
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री किस तरह की बात कर रहे हैं। केवल मुरैना की घटना नहीं बल्कि मऊगंज, दमोह और इंदौर के महू में जो हुआ वह सबके सामने है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जो वनकर्मी भी अवैध रेत उत्खनन रोकने जा रहे हैं, उन पर हमला हो रहा है और मंत्री जी कह रहे है कि माफिया नहीं पेट माफिया है, तो मंत्री जी बताएं कि क्या वह उनको संरक्षण दे रहे हैं ?
ये भी पढ़ें: सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला: करीला मंदिर पहुंचे भोपाल आईजी, हादसे के कारणों की जांच की, सीढ़ियों से उतरते समय हुई थी घटना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
comment###
comment###
comment###