28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

Bollywood News: न्यूयॉर्क लौटीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने Instagram पर किया कुछ ऐसा पोस्ट… जिसे पढ़ने के बाद आपको आ सकता है गुस्सा!

Bollywood News:  मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भारत में कई सप्ताह तक शूटिंग करने के बाद आखिरकार न्यूयॉर्क लौट चुकी हैं. घर पहुंचकर उत्साहित प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और खुशी जाहिर की. चोपड़ा ने कहा कि ‘घर जैसा कुछ नहीं’ होता. प्रियंका ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में शहर का नजारा है जिसमें नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें दिखाई दे रही हैं. सामने की तरफ खिड़की है जिसके बाहर रखे पेल्ल्स (छोटे-छोटे पत्थर) बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘घर जैसा कुछ नहीं.’

 गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम के सिलसिले में भारत आई थीं. बताया जा रहा है कि वह एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की अगली फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें लीड रोल में महेश बाबू काम कर रहे हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग के लिए पहले हैदरावाद गई थी और फिर ओडिशा भी गई. वहां से लौटते हुए प्रियंका ने हाल ही में अमरूद नेचने वाली एक महिला की घटना साझा की और कहा था कि उस महिला ने उन्हें प्रेरित किया था.

प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें भी देखें

No photo description available.
No photo description available.
No photo description available.
No photo description available.

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *