वाराणसी. अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे (Ahmedabad plane crash incident) में मृतकों को दशाश्वमेघ घाट में गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. आरती से पहले श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन भी रखा.
बता दें कि हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ. जानकारी के मुताबिक विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था. इससे ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है. एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है.
इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा : सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- राज्य सरकार पीड़ितों के साथ
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के एक चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि मेरा दफ्तर यहां से 200 मीटर दूर है. जैसे ही मैं दफ्तर से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक पूरे इलाके में धुआं भर गया. यहां अफरा-तफरी मच गई और फिर हमने देखा कि यह हादसा हो गया था. जब मैं मौके पर पहुंचा,तो मैंने देखा कि मलबा यहां-वहां बिखरा हुआ था,आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. फिर हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिरे थे और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हमें हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं.
Comments 0
Related News
Dec 04, 2025
5006 Views
Jun 12, 2025
5040 Views
Jun 12, 2025
5037 Views
Jun 12, 2025
5028 Views
Jun 12, 2025
5038 Views
Jun 12, 2025
5035 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News
Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024
