हत्या के प्रयास के आरोपी अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा, कांग्रेस ने फोटो-वीडियो जारी कर जताया विरोध
हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा नेता अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा मिलने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस नेता गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि अक्षय बम पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद उसे पुलिस सुरक्षा दी जा रही है।
READ MORE: IT ऑफिस पहुंचे उमंग सिंघार, परिवहन घोटाले को लेकर अफसरों को सौंपे दस्तावेज, कहा- बड़े मगरमच्छ पर नहीं हुई कार्रवाई
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अक्षय बम पहले कांग्रेस में था और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रत्याशी भी बना, लेकिन अंतिम समय में भाजपा में शामिल हो गया। इसके बाद से ही उसे पुलिस सुरक्षा दी जा रही है, जबकि वह किसी संवैधानिक पद पर नहीं है।
READ MORE: ‘OBC आरक्षण खत्म करने किसी भी हद तक गिर सकती है भाजपा’, मोहन सरकार पर बरसे कमलनाथ, जानें और क्या कहा
कांग्रेस ने इसे कानून का मजाक बताते हुए सवाल उठाया कि जब पुलिस बल की कमी का दावा किया जाता है, तो फिर एक गंभीर अपराध के आरोपी को सुरक्षा क्यों दी जा रही है। कांग्रेस ने अक्षय बम की पुलिस सुरक्षा के फोटो और वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। कांग्रेस की मांग है कि इस सुरक्षा को तुरंत हटाया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
comment###
comment###
comment###