28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

खरीदने के चंद घंटों बाद खराब हुआ ब्रांडेड फोन, सर्विस सेंटर में जांच कराते ही युवक के उड़ गए होश

न्यायामुद्दीन अली, अनूपपुर। अगर आप भी सेकंड हेंड और सस्ता मोबाइल खरीदने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपको कभी भी चूना लग सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक शख्स का फोन खरीदने के चंद घंटों बाद ही खराब हो गया। इसे बनवाने वह सर्विस सेंटर पहुंचा। इस दौरान उसे जो बात मालूम चली, वह सुनते ही युवक सन्न रह गया। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 16 मार्च को कुछ युवक बाइक से पसला गांव पहुंचे थे। उन्होंने उसे वन प्लस का NORD CE04 5G मॉडल फोन 24,000 की जगह मात्र 8,000 रुपये में बेचा। साथ में बुरहानपुर-खंडवा के एक दुकान का बिल भी दिया था। खरीदने के कुछ घंटों बाद फोन में तकनीकी खराबी आने लगी। 

सर्विस सेंटर में जांच कराने पर पता चला कि फोन नकली है। जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और  आरोपियों को होटल निहाल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में चंद्र सिंह , मोर सिंह और सुनील मोहिते शामिल हैं। 

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि तीनों डुप्लीकेट मोबाइल बेचते थे। इनका 3 लोगों का समूह था। कलकत्ता के बाजार से नकली मोबाइल लाकर, नकली बिल और स्टांप की मदद से नकली मोबाइल  कोशिश की जाती थी। दिखने में यह बिलकुल असली फोन की तरह ही होते थे। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन और कैमरा से मालूम पड़ जाता था कि ये नकली हैं। 

तीनों बुरहानपुर के नेपानगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 5 नकली स्मार्टफोन, 20 चार्जर, 45 चार्जिंग केबल और तीन मोटरसाइकिल जब्त किया है। सामान की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। श्री ओम साईं शॉप बुरहानपुर की बिल बुक और सील भी बरामद की है। मामले में धारा 318(4) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *