28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

Bihar News: बिहार मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, देखें नई तारीख

Bihar News: शिक्षा विभाग ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सीमा के बाद भी आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए (scstpmsonline.bihar.gov.in) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

वहीं, पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया (pmsonlinebihar.gov.in) पर उपलब्ध है. छात्रों के हित में लिया गया यह निर्णय उन्हें आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देगा. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही PMS पोर्टल पर जाकर अपनी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि छात्र ने 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण कर ली हो और किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में आगे की पढ़ाई कर रहा हो. यह योजना इंटरमीडिएट (+2), स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए लागू है. सरकार का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे आर्थिक बाधाओं के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़ें.

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC) या अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) से आते हैं. इसके लिए छात्रों के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके अलावा छात्र केवल बिहार राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत हों. 

अब इस तारीख तक भरें फॉर्म

बिहार सरकार द्वारा जारी नए नोटिस के अनुसार पहले यह आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 मई 2025 कर दिया गया है. यानी कि वे छात्र जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 10 मई तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर बोला हमला, कहा- ‘गिरिराज सिंह तब जागे हैं, जब तेजस्वी ने ट्वीट करके मामले को उठाया है’ 

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *