28.5c Bengaluru
Thu, 03rd Apr, 2025
Breaking News:
image

Rajasthan Diwas: आज बाड़मेर से होगी भव्य शुरुआत, महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगी सौगात

Rajasthan News: राजस्थान दिवस का जश्न इस बार एक अनूठे अंदाज में मनाया जा रहा है। पहली बार, इसे पारंपरिक तिथि के बजाय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार 25 से 31 मार्च तक विभिन्न जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों की शुरुआत आज बाड़मेर से महिला सम्मेलन के जरिए होगी, जिसमें लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री का संदेश: राजस्थान को विकसित बनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस को वृहद स्तर पर मनाने का मकसद प्रदेश को किसान, युवा, महिला और गरीबों के कल्याण के लिए और अधिक सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी नागरिकों से उत्साह और उमंग के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लेने और राजस्थान के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

बाड़मेर से समारोह की शुरुआत: महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ

राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत बाड़मेर में महिला सम्मेलन से होगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.50 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी ट्रांसफर।
  • महिला समूहों को 100 करोड़ रुपये की CIF राशि का हस्तांतरण।
  • 3,000 महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप का वितरण।
  • 5,000 मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी।
  • 31,790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि मिलेगी।
  • विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी छात्राओं को लाभ।
  • 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवारों को 200 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी का ट्रांसफर।
  • अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में सुधार, 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम दूध।
  • सोलर दीदी योजना, बर्तन बैंक योजना और 36 महिला महाविद्यालयों में पुस्तकालय स्थापना के निर्देश जारी किए जाएंगे।

बीकानेर: 26 मार्च को किसान और एफपीओ कार्यक्रम

  • 30,000 किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तांतरित किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि और मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
  • मंगला पशु बीमा योजना का विस्तार।
  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना में दवाओं और टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 की जाएगी।
  • ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती पर 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

भरतपुर: 27 मार्च को अन्त्योदय कल्याण समारोह

  • पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी।
  • दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस और पावर-ड्रिवन व्हीलचेयर का वितरण।
  • 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण।
  • डांग, मगरा, मेवात क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता।
  • ई-वर्क पोर्टल और मोबाइल ऐप का लॉन्च।
  • स्वामित्व योजना के तहत 3,000 पट्टों का वितरण।
  • पीएम सूर्यघर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली।
  • दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन किया जाएगा।

भीलवाड़ा: 28 मार्च को विकास एवं सुशासन उत्सव

  • 3,317 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 2,088 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण।
  • अन्नपूर्णा भंडार योजना और हरित अरावली विकास परियोजना के दिशा-निर्देश।
  • राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम का ऐलान।
  • फायर एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
  • पत्रकारों के लिए हेल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ।
  • नवगठित जिलों में डीएमएफटी गठन के आदेश।
  • राजस्थान संपर्क 2.0 पोर्टल और चिकित्सा ऐप लॉन्च।

कोटा: 29 मार्च को युवा और रोजगार उत्सव

  • 7,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
  • रोजगार मेले और प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन।
  • राजस्थान की स्किल नीति और युवा नीति का विमोचन।
  • 10,000 रुपये की निजी क्षेत्र में रोजगार सहायता योजना के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

जयपुर में 30 मार्च को भव्य समापन समारोह

राजस्थान दिवस का समापन समारोह 30 मार्च को जयपुर में अमर जवान ज्योति पर “रन फॉर फिट राजस्थान” के साथ होगा। इसमें प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे और राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देंगे।

पढ़ें ये खबरें

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *