पप्पू यादव नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते है. आज भी पप्पू यादव ने कुछ ऐसा ही कहा जिसको लेकर बिहार में चर्चाएं तेज हो गई.
बता दें कि पप्पू यादव ने दरभंगा में एक बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव, दो दिन पहले अपराधियों की लूट का शिकार होकर मारे गए निजी कंपनी के कैशियर जटाशंकर चौधरी के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कुछ ऐसा कह दिया. जिससे बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कद और पद कुछ मिनटों के लिए ही सही पर बिहार में बढ़ गया.
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने या उपराष्ट्रपति बनने की खबरों पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार इतने कमजोर नहीं हुए हैं कि बीजेपी जो चाहे वही करें. साथ ही पप्पू यादव ने कहा नीतीश को देश का PM बनना चाहिए. बिहार के लोग उन्हें उपराष्ट्रपति नहीं, बल्कि पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के राज्य सभा जाना या नहीं जाना कोई सवाल ही नहीं है. जो व्यक्ति 16 साल सीएम, 5 बार लोकसभा के सदस्य और केंद्रीय मंत्री रहे हों. उनके लिए राज्यसभा क्या है.
बहरहाल, पप्पू यादव नीतीश कुमार को हवा दे रहे थे या कहानी कुछ और है. ये तो अभी अटकलें ही है. लेकिन नीतीश कुमार का मौन जरूर इस चर्चा को हवा दे रहा है. अब देखना ये है कि बिहार की राजनीति इस बयान को कहा तक लेकर जाएगी.
comment###
comment###
comment###