Bihar News: मुफ्त में आइसक्रीम देने से किया मना, अपराधियों ने दुकानदार के मुंह में मारी गोली
Bihar News: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात आइसक्रीम दुकानदार की हत्या कर दी गई. कारण बस इतना था कि दुकानदार ने मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था. इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो पोखर के पास यह घटना हुई हैं, जो थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है.
मुंह में मारी गोली
इसी जगह पर सरधो निवासी विक्रम तांती के पुत्र दुखन तांती को किसी पांडव यादव नामक युवक ने गोली मार दिया. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात उस समय हुई, जब इस क्षेत्र में 7 दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर मेला लगा हुआ था. इस दौरान आरोपी पांडव यादव वहां पहुंचा और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा, जब दुखन ने देने से इनकार किया, तो पांडव ने उसे मुंह में गोली मार दिया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आसपास के लोग फौरन घायल को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की मां सुमा देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी किसी से कोई दुश्मनी और विवाद नहीं था, जब तक हम घटनास्थल पर पहुंचे, लोग उसे अस्पताल ले जा चुके थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खाली खेत में आते थे बड़े-बड़े लोग, फिर पुलिस…
comment###
comment###
comment###