Rajasthan News: राजस्थान के पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई में गुरुवार को एक बेहद अनोखा मामला सामने आया। खीमच गांव में आयोजित इस जनसुनवाई में एक युवक पहुंचा और शिकायत की कि उसकी पत्नी गांव के ही पड़ोसी युवक के साथ भाग गई है, लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
जनसुनवाई के दौरान पहले तो कुछ अधिकारी इस अजीबोगरीब शिकायत पर हँस पड़े, मगर मंत्री मदन दिलावर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित की पत्नी को जल्द बरामद किया जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

नकदी और जेवर लेकर फरार
पीड़ित युवक मोड़क थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने मंत्री से कहा कि उसकी पत्नी न केवल पड़ोसी के साथ भागी, बल्कि साथ में सोने-चांदी के जेवर, ₹17,000 नकद, बेटियों की सरकारी योजना की जमा राशि, और लोन फाइनेंस की 40 हजार की रकम भी ले गई है। इतना ही नहीं, बैंक की पासबुक व अन्य दस्तावेज भी महिला अपने साथ ले गई।
तीन बेटियां कर रही हैं मां को याद
पीड़ित ने बताया कि उसकी तीन बेटियां (2, 5 और 9 वर्ष की) अपनी मां को याद करके हर दिन रोती हैं। उसने पुलिस को आरोपी के भाई और मोबाइल नंबर तक की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। युवक का कहना है कि आरोपी के परिजनों को उसकी पत्नी की लोकेशन की जानकारी है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
जनसुनवाई में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और जांच की जा रही है। मंत्री दिलावर के निर्देश के बाद अब पुलिस सक्रिय हुई है और महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- एक्सीडेंट के बाद घायल बच्ची को लेकर भागे थे दंपती, रास्ते में ही उसने तोड़ा दम, कार में एसी चलाकर रखा शव, सुबह ठिकाने लगाने ले जाते समय धराया बुजुर्ग
- CG News : बी.एड. प्रशिक्षण के लिए अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची जारी, इस लिंक से करें चेक, 20 जून तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति
- CG News : फ्लाईओवर पर आधे घंटे के भीतर चार हादसे, नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम
- बीजेपी का ‘वहशी’ नेता! युवती का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर रेप करने की कोशिश, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला…
- सोनम के भाई ने उज्जैन में किया राजा रघुवंशी का पिंडदान, सिद्धनाथ भगवान को अर्पित किया दूध, कौए को कराया भोजन तो गाय को खिलाई घास