Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल होगी मंत्रिमंडलीय उपसमिति की अहम बैठक, नगरीय निकायों के पुनर्गठन पर हो सकता है मंथन
राजस्थान

Rajasthan News: राज्य सरकार की नगरीय विकास से जुड़ी नीतियों को दिशा देने के लिए कल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास (CMR) पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के नगरीय निकायों के पुनर्गठन और पुनर्संमांकन से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा की जाएगी।

नगरीय पुनर्गठन के प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग से जुड़े नगरीय निकायों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पहले भी 27 और 28 मई को हुई बैठकों में विस्तृत चर्चा के केंद्र में रहे हैं। अब इन चर्चाओं के निष्कर्षों को एक समीक्षा रिपोर्ट के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

इन मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी

कल की बैठक में उपसमिति के संयोजक और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन मंत्री संजय शर्मा, और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार की भी उपस्थिति रहेगी। यह टीम राज्य के शहरी विकास के लिए बनाई गई रणनीतियों को अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाएगी।

समीक्षा रिपोर्ट होगी निर्णायक

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें उपसमिति द्वारा तैयार की गई विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में प्रदेश के प्रमुख संभागों में शहरी निकायों की मौजूदा संरचना, जनसंख्या घनत्व, संसाधनों की उपलब्धता और प्रशासकीय दक्षता जैसे बिंदुओं पर विश्लेषण किया गया है।

पढ़ें ये खबरें

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News