
Rajasthan News: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए बड़े विमान हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स की कुशलता एवं सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अहमदाबाद में विमान हादसे का समाचार प्राप्त हुआ. यह खबर बेहद दुखद एवं दिल दहलाने वाली है. मैं ईश्वर से सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की प्रार्थना करता हूं.
प्रेम चंद बैरवा ने की कुशलता की कामना
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने एक्स पर लिखा, ‘अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से मैं बहुत चिंतित हूं. विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.’
किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान दीवार से टकराकर क्रैश होने का समाचार बेहद पीड़ादायक है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों एवं एयरलाइंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित और सकुशल हों.’
हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया
राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की यात्री फ्लाइट दुःखद हादसे का शिकार हो गई, यह घटना हृदय को झकझोर करने वाली है, इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवार जनों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिखा
गुजरात के हादसे पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लिखा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का टेकऑफ़ के दौरान दीवार से टकराकर क्रैश होने का समाचार अत्यंत चिंताजनक और दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि विमान में सवार सभी 242 यात्रियों और एयरलाइंस स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित और सकुशल हों. ईश्वर सभी की रक्षा करें.
पढ़ें ये खबरें
- एक्सीडेंट के बाद घायल बच्ची को लेकर भागे थे दंपती, रास्ते में ही उसने तोड़ा दम, कार में एसी चलाकर रखा शव, सुबह ठिकाने लगाने ले जाते समय धराया बुजुर्ग
- CG News : बी.एड. प्रशिक्षण के लिए अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची जारी, इस लिंक से करें चेक, 20 जून तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति
- CG News : फ्लाईओवर पर आधे घंटे के भीतर चार हादसे, नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम
- बीजेपी का ‘वहशी’ नेता! युवती का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर रेप करने की कोशिश, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला…
- सोनम के भाई ने उज्जैन में किया राजा रघुवंशी का पिंडदान, सिद्धनाथ भगवान को अर्पित किया दूध, कौए को कराया भोजन तो गाय को खिलाई घास
Comments 0
Related News










Mar 25, 2025
5043 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024