
नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई से किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता होने वाली है. जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 32 टीमों से 1200 खिलाड़ी और अधिकारी प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होगी. जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने कहा कि जुलाई माह में होने वाले सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा. राज्य के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों में इनके आगमन को लेकर खासा उत्साह है.


इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे और 20 जुलाई को समापन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महापौर मीनल चौबे से मुलाकात की है.

जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा की 16 से 20 जुलाई तक रायपुर के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के किबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी बार इस प्रदेश में यह प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. आयोजन समिति की बैठक हुई है. स्टेडियम में विजित भी किया है. यहां पर सरकार और प्रशासन का सहयोग भी हमें मिल रहा है इस राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूरे देश के 32 राज्यों के लगभग 1300 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. जो खिलाड़ी यहां आएंगे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में किया है इस मैच में जो गोल्ड मेडल हासिल करेगा वह इसी वर्ष नवंबर में चैंपियनशिप जो अबूधाबी में होने वाली है उसमें वह क्वालीफाई करेगा इसीलिए यह प्रतियोगिता पूरे देश के लिए किकबॉक्सिंग के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने कहा की हम यह आयोजन करेंगे. वालको किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हमारी नेशनल संस्था है. पहले भी हमने नेशनल गेम कराए हैं. जिसमें 24 राज्यों के करीब 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उस समय जूनियर सीनियर दोनों थे. इस बार केवल सीनियर खिलाड़ियों का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 16 जुलाई को हमारे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह करेंगे और समापन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. इसमें खेल मंत्री टंक राम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सभी मंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री सभी से हम बातचीत कर रहे हैं. सभी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Comments 0
Related News

Jun 12, 2025
5012 Views

Mar 13, 2025
5034 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024