
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चर्चा में हैं. WTC Final 2025 में इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 28 रन देकर 6 विकेट झटके. ये आईसीसी फाइनल में किसी भी गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है.
Pat Cummins: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह बिखर गई. अपने दमदार प्रदर्शन से कमिंस ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया और इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ दिया. कमिंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. बतौर कप्तान उन्होंने रिकॉर्ड बुक को हिला डाला. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने क्या कर दिखाया है…
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद पहली पारी में बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका ने कमिंस की आग उगलती गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई. कमिंस ने पहली पारी में 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 1.50 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.
कमिंस ने की रिकॉर्ड की बारिश
पैट कमिंस दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने किसी भी आईसीसी फाइनल में 6 शिकार किए हैं. वो आईसीसी फाइनल में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बने हैं. इतना ही नहीं कमिंस अब टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. कमिंस ने यह उपलब्धि केवल 13725 गेंदों में हासिल की है.
लॉर्ड्स में बतौर कप्तान टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी
पैट कमिंस – 28 रन 6 विकेट (साल 2025)
बॉब विलिस – 101 रन 6 विकेट (साल 1982)
गबी एलन – 35 रन 6 विकेट (साल 1936)
गबी एलन – 43 रन 5 विकेट (साल 1936)
डेनियल विटोरी – 69 रन 5 विकेट (साल 2008)
कमिंस ने मैल्कम मार्शल?
पैट कमिंस ने सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में बतौर तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 13728 गेंदों में 300 विकेट पूरे किए थे. इस लिस्ट में टॉप पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुकता दिख रहा मुकाबला
WTC Final 2025 में साउथ अफ्रीका ने दमदार शुरुआत की उम्मीद की थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों पर रोक दिया था. लेकिन दूसरी पारी में वो पैट कमिंस के तूफान में उड़ गई. उनके बल्लेबाज पिच पर टिकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कमिंस की रफ्तार और स्विंग के आगे किसी की एक न चली. अब लॉर्ड्स का यह मुकाबला अब पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुकता दिख रहा है. साउथ अफ्रीका टीम 138 रनों पर सिमट गई है. फिलहाल कंगारू टीम दूसरी पारी में 1 विकेट पर 28 रन बना चुका है और उसे पास 100 से ज्यादा रनों की बढ़त भी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Comments 0
Related News


Mar 13, 2025
5034 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024