
Mahmudullah retires: टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट जैसे कई दिग्गजों ने फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। ऐसा ही कुछ अब चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद नजर आ रहा है। बीते दिनों पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और फिर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास की घोषणा की थी और अब इसके कुछ ही दिनों बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कौन है वह क्रिकेटर? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि जिस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान किया है, उसका नाम महमुदुल्लाह है। 39 वर्षीय महमुदुल्लाह की गिनती बांग्लादेश के अब तक के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने इससे पहले साल 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया था और मौजूदा समय में वह सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेल रहे थे।
बांग्लादेश के लिए वनडे में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज
बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह वनडे में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान 36.46 की औसत से 5689 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह से ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के नाम हैं।
महमुदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर संन्यास की घोषणा करते हुए महमुदुल्लाह ने लिखा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे भाई इमदादुल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में मेरे साथ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे हैं। मुझे पता है कि लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप ‘हां’ कहते हैं और आगे बढ़ते हैं।”
केंद्रीय अनुबंध में शामिल होने से किया था इंकार
बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत सका था और पहले ही दौर से बाहर हो गया था। इस दौरान महमुदुल्लाह ने सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेला था। इस मैच में वह 14 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, टीम के जल्दी बाहर होने के बाद महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से कहा था कि वह उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल न करें। महमुदुल्लाह ने अपना करियर बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में खत्म किया।
महमुदुल्लाह का करियर
महमुदुल्लाह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जुलाई 2007 में श्रीलंका के खिलाफ की थी और तभी से तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए थे। वह बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए हैं। इनमें से 2 शतक 2015 वर्ल्ड कप में और एक शतक 2023 वर्ल्ड कप में लगाया। महमुदुल्लाह ने 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Comments 0
Related News


Jun 12, 2025
5013 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024