UP में लू का कहर : 4 की गई जान, भीषण गर्मी से 12 बगुलों की भी मौत, इधर शिक्षक संघ ने की स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी ने फिर से अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश भीषण लू की चपेट में है. पिछले 24 घंटे में हीटस्ट्रोक से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कानपुर में गर्मी के चलते 12 बगुलों की मौत हो गई. ये सारे बगुले मोतीझील किनारे की दीवारों पर मृत पाए गए. इधर, गर्मी को देखते हुए बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सीएम योगी से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाए जाने की मांग की है.

बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया था. 24 घंटे में झांसी सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी. धूप से बचाव के लिए फुल कपड़े पहनने, छाता और काला चश्मा इस्तेमाल करने जैसे सुझाव विभाग ने दिए थे.

इसे भी पढ़ें : Ahmedabad plane crash : अखिलेश यादव ने सरकार से की स्पष्टीकरण की मांग, यात्रियों और क्रू मेंबर्स के लिए की प्रार्थना

कब से होगी मानसून की शुरुआत

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में समय से 10 दिन पहले दस्तक दी थी. उत्तर प्रदेश में अगले 5-10 दिनों के अंदर मानसून के पहुंचने का अनुमान है. विभाग ने संभावना जताई है कि 15 से 20 जून के बीच प्रदेश में कभी भी मानसून आ सकता है. सामान्य रूप से यूपी में मानसून 20-25 जून को आता है, लेकिन इस बार समय से पहले मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News