ये भयावह संकेत है… सीएम योगी ने दे दी चेतावनी, बांग्लादेश और टैगोर का क्यों हो रहा जिक्र
उत्तर प्रदेश

बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में बीते मंगलवार को भीड़ ने नोबेल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को बांग्लादेश में बढ़ते सांस्कृतिक विरासत के प्रति असम्मान का भयावह संकेत बताया है.

सीएम योगी ने X पर लिखा कि विश्व प्रसिद्ध रचनाकार, भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर के बांग्लादेश स्थित पैतृक घर पर अराजक भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूटपाट अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. चरमपंथ की नृशंसता और सांस्कृतिक असहिष्णुता का प्रतीक यह हमला हमारी सांस्कृतिक धरोहर और मानवता के मूल्यों पर प्रहार है. यह घटना बांग्लादेश में बढ़ते सांस्कृतिक विरासत के प्रति असम्मान का भयावह संकेत भी है.

इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा : सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- राज्य सरकार पीड़ितों के साथ

योगी ने आगे लिखा कि हिंदू संस्कृति, पहचान, इतिहास और विरासत के प्रति बांग्लादेशी कट्टरपंथियों की घृणा को दर्शाता यह कुकृत्य बांग्लादेश से हिंदू संस्कृति को खत्म करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. यह कृत्य अक्षम्य है, ऐसी घटनाएं कतई स्वीकार्य नहीं हैं. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

संग्रहालय बन चुका है घर

बता दें कि रबींद्रनाथ टौगोर के पैतृक घर को ‘कछारीबाड़ी’ के नाम से जाना जाता है. बांग्लादेश सरकार ने इसे संग्रहालय के रूप में मान्यता दी हुई है. बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News