लखनऊ. मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने गिफ्तार कर लिया है. साइबर क्राइम टीम, साइबर थाना और PGI पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PGI थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस से ठगों को गिरफ्तार किया है. DCP क्राइम कमलेश दीक्षित और ADCP क्राइम वसंत कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक ये अंतर्राष्ट्रीय गिरोह लखनऊ के अलावा श्रीलंका, सिंगापोर और दुबई में भी संचालित हो रहा था. गिरोह के सदस्य अन्ना रेडी गेमिंग ऍप के जरिए जालसजी करते थे. जिसका कुछ हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को जाता था. इस मामले में टीम ने विशाल यादव उर्फ प्रिंस यादव सागराना समेत 15 लोगों गिरफ्तार किया है. इस गिरोह की पूरे देश से कंप्लेंट थी. विशेषकर दक्षिण भारत के लोग इनके सॉफ्ट टारगेट होते थे.
इसे भी पढ़ें : UP में खाकी का खौफ खत्म! दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, 10 लाख रुपए से भरा बैग ले उड़े लुटेरे
पकड़े गए आरोपी बिहार समेत अलग-अलग राज्यों से हैं. ये सभी 1 महीने से लखनऊ में काम कर रहे थे. 2 फ्लोर में 6 कमरों में इनका रैकेट चलता था. जब जालसजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई तो श्रीलंका, सिंगापुर और दुबई की बात सामने आई. गिरोह ने MNC के नाम पर लोगों को जॉब देने की आड़ कार्यालय खोलकर रखा था. जिसे गन्नी और प्रिंस नाम के आरोपी चलाते थे. वहीं गैंग के मास्टरमाइंड दुबई में हैं जो अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं.