
Ahmedabad Plane Crash Live Updates: गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में सवार 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों की मौत हो गई है। प्लेन में सवार सभी क्रू मेंबर्स समेत यात्रियों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस हादसे में चमत्कारिक रूप से एक यात्री के जिंदा बचने की खबर सामने आई है। अहमदाबाद विमान हादसे में 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से जीवित बचे, जबकि 242 यात्रियों में से वे इकलौते हैं जो अस्पताल में हैं। इस दुखद घटना से पूरा देश सदमे में है। PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जताया है। सरकार पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह पहुंचे हैं। वो हादसे की जानकारी ले रहे हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में जिंदा बचा एक शख्स, इलाज जारी, बताई आपबीती
पीएम मोदी बोले- घटना से स्तब्ध हूँ..
PM मोदी ने कहा कि वे इस घटना से बहुत स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं। यह शब्दों से परे दुखद है. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।” इसका मतलब है कि PM मोदी ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और सरकार लोगों की मदद कर रही है।
Ahmedabad Plane Crash Live Updates:घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अबतक 133 शव बरामद
अमित शाह ने जताया दुःख
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से गहरा दुख हुआ। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की।” इसका मतलब है कि अमित शाह ने बताया कि disaster response forces को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने गुजरात के CM और दूसरे अधिकारियों से भी बात की है।
सरकार इस मुश्किल समय में लोगों के साथ है। अमित शाह ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीड़ितों को हर संभव मदद मिले। यह एक बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना से कई लोगों के परिवार उजड़ गए हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का सामने आया पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो ने जताया दुःख
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News











Jun 13, 2025
5012 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024