
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्यों क्रैश हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों (क्रू समेत) मौत हो गई है। कुछ लोग इसे केवल हादसा मान रहे हैं तो कुछ इसको लेकर संदेह जाता रहे हैं। हालांकि, अब अमेरिका के मशहूर एविएशन एक्सपर्ट जॉन एम. कॉक्स ने बड़ा खुलासा किया है। कॉक्स के मुताबिक विमान के पुर्जे ठीक से कॉन्फिगर नहीं किए गए थे, इसलिए यह हादसा हुआ है।
एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए कॉक्स ने कहा कि हादसे से संबंधित जो मैंने वीडियो देखे हैं, उससे यही लग रहा है कि पुर्जे ठीक से आकार नहीं ले पाया, जिसके कारण टेकऑफ होते ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान ने 242 लोग सवार थे।
अहमदाबाद प्लेन हादसा: लगभग 320 से अधिक लोगों की हुई है मौत, यात्रियों के अलावा हॉस्टल और उसके आसपास मौजूद रहे 50-60 लोगों की भी गई जान – सूत्र
कॉक्स ने और क्या-क्या कहा है?
वाशिंगटन डीसी स्थित सेफ्टी ऑपरेटिंग सिस्टम के सीईओ कॉक्स का कहना है एक जो गड़बड़ी मुझे देखने को मिल रही है, उसमें विमान के ऊपर चढ़ने के प्रयास के समय स्लैट्स और फ्लैप्स सही स्थिति में नहीं थे। इस बात की जांच होनी चाहिए।
कॉक्स ने आगे कहा- आप हादसे के वक्त की जो तस्वीर देखेंगे, उसमें प्लेन का अगला हिस्सा ऊपर की ओर उठता हुआ और फिर नीचे की ओर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि टेकऑफ के वक्त प्लेन प्रयाप्त लिफ्ट नहीं बना पा रहा था। जॉन एम.कॉक्स के मुताबिक स्लैट्स और फ्लैप्स को इस प्रकार रखा जाना चाहिए कि पंख कम गति पर अधिक लिफ्ट बना सके।
अहमदाबाद प्लेन हादसा : गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुःख, राहत कार्यों की समीक्षा की, बोले- ‘1000 DNA टेस्ट कराने होंगे’
ब्लैक बॉक्स खोलेगा फाइनल राज
हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित रखने की कवायद की गई है। कहा जा रहा है कि हादसे के असली कारण का खुलासा ब्लैक बॉक्स के जरिए ही होगा। ब्लैक बॉक्स को एफडीआर भी कहा जाता है। यह फ्लाइट के सभी डेटा को रिकॉर्ड करता है। भारत में विमान परिचालन का जिम्मा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के पास है। ऐसे में अब विमान हादसे की जांच भी डीजीसीए ही अपने हिसाब से करेगा।
Air India प्लेन क्रैश: नई नवेली दुल्हन खुशबू की पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही थी लंदन, प्लेन हादसे में गई जान
कॉक्स का बयान अहम क्यों है?
कॉक्स अमेरिका के जाने-माने विमान सलाहकार हैं। यहीं पर बोइंग विमान बनाया जाता है. एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ है, वो बोइंग का ही था। ऐसे में कॉक्स के बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
कॉक्स के बयान के इतर अमेरिका ने कहा है कि अगर भारत सरकार से सहमति मिलती है तो हम इस हादसे की तह तक जाना चाहेंगे। अमेरिकी सरकार ने जांच का जिम्मा एनटीएसबी को सौंपा है। एनटीएसबी हर वर्ष लगभग 450 अंतर्राष्ट्रीय जांचों के साथ-साथ 2,000 से अधिक घरेलू दुर्घटनाओं की जांच में भी मदद करता है।
एयर इंडिया प्लैन क्रैश हादसा : 2 दिन पहले डॉ. कोमी ने दिया नौकरी से इस्तीफा, लंदन में होने वाली थी सेटल, हादसे में पति-बच्चे समेत पूरा परिवार खत्म
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन
इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी लंदन जा रहे थे। विजय रुपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज का कहना है कि विजय रूपाणी की पत्नी ब्रिटेन में थीं। उनकी पत्नी 6 महीने से वहीं थी। उन्हीं को लाने के लिए विजय रूपाणी लंदन जा रहे थे। तभी अहमदाबाद में टेक ऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है।हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है।
Air India Plane Crash : विमान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी टाटा ग्रुप, घायलों के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च
दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह- कीर स्टार्मर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक व्यक्त किया है। स्टॉर्मर ने एक बयान में कहा, ‘‘कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य भयावह है। मुझे पल-पल की जानकारी दी जा रही है तथा इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News











Jun 13, 2025
5012 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024