Ramsurat Rai : बीजेपी विधायक की भविष्यवाणी ,बिहार में केजरीवाल को नहीं मिलेगी एक भी सीट
बिहार

कुमार उत्तम /मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं औराई विधायक रामसूरत राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल का बिहार की राजनीति में कोई प्रभाव नहीं है। रामसूरत राय ने दावा किया कि बिहार की जनता जानती है किसे वोट देना है और इस बार फिर से एनडीए की सरकार ही बनेगी।

जहां भी गए हैं, वहां चुनाव हारे

रामसूरत राय ने कहा, “केजरीवाल जहां भी गए हैं, वहां चुनाव हारे हैं। बिहार में भी उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलेगा। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।” उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की यात्रा या भाषणों से बिहार की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

आप को बता दें कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बड़ी घोषणा की थी। पार्टी के बिहार प्रभारी और दिल्ली के विधायक अजेश यादव ने साफ किया था कि AAP राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि पार्टी का मकसद बिहार में एक स्वच्छ और जनहितकारी राजनीति को स्थापित करना है।

अजेश यादव ने ये भी कहा था कि, “हम किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हमारा फोकस संगठन निर्माण और जनता के मुद्दों पर रहेगा। हर पंचायत और गांव में AAP की समितियां बनाई जा रही हैं।”

सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान

वहीं जानकारी ये भी आ रही है कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन के भीतर भी सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 140 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 60 सीटों की मांग रख दी है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि महागठबंधन में तालमेल बनाना आसान नहीं होगा।
हालांकि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है ये तो वक्त बताएगा।

बिहार की सियासत में इस बार जहां एनडीए को अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है, वहीं AAP जैसी नई पार्टियां भी मैदान में उतरकर चुनावी समीकरण को प्रभावित करने की कोशिश में जुट गई हैं। अब देखना यह होगा कि क्या AAP बिहार की राजनीति में कोई नई लकीर खींच पाती है या फिर रामसूरत राय का दावा सही साबित होता है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News