तेजस्वी के अलावा और कौन? महागठबंधन में CM फेस पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, बताया कितने सीटों पर लड़ना चाहते हैं चुनाव
बिहार

Mukesh Sahni: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कल गुरुवार (12 जून) को पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की छठी बैठक हुई थी. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के साथ-साथ अपराध और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्लान बना. वहीं, अब महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

‘तेजस्वी प्रसाद यादव एकमात्र चेहरा’

मुकेश सहनी ने कहा कि, मुख्यमंत्री कौन होंगे, उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, हमारे गठबंधन में यह स्पष्ट है, लेकिन आने वाले समय में मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी. हमने सह कमेटी के साथ चर्चा की है. वह रिपोर्ट बनाएंगे. उस रिपोर्ट के आधार पर हम काम करेंगे. सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि, एकमात्र चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. उस पर कोई विवाद ही नहीं है. किसी और की दावेदारी ही नहीं है. समय के साथ सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी.

गौरतलब है कि सहनी पहले भी तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बताते रहे हैं. वहीं, खुद को बिहार का अगला डिप्टी सीएम भी बता चुके हैं. हालांकि तेजस्वी के सीएम फेस पर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है.

सीट बंटवारे पर कही ये बात

वहीं, सीट बंटवारे पर मुकेश सहनी ने कहा कि, हमारी पार्टी की इंटरनल मांग है कि 60 सीट पर हम लोग लड़ेंगे. महागठबंधन में 243 सीटें हैं. उस पर सब मिलकर संयुक्त लड़ाई लड़ेंगे और सभी सीट एक-एक करके जीतेंगे. कौन पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी, यह बहुत जल्द साफ हो जाएगा. इस संबंध में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

‘बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं’

वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन की इस बैठक पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. जनता एनडीए के साथ है. ये लोग सरकार बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन जनता ने इन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं “घमडिया गठबंधन” है. इन लोगों का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वजूद खत्म हो जाएगा. हम जनता के बीच विकास के कामों को लेकर जाएंगे और हमें भरोसा है कि जनता एनडीए को जिताने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के मन में क्या? बिहार में तेज हुई सियासी हलचल, महागठबंधन के बाद मुख्यमंत्री ने अचानक JDU के बड़े नेताओं की बुलाई बैठक

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News