
Bihar Jobs News: बिहार में एक के बाद एक बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हो रहे हैं. इसी बीच एक और नई भर्ती निकलने का अपडेट आ रहा है. जी हां… बिहार में जल्द ही 2 हजार से अधिक पदों पर मद्य निषेध सिपाही और क्लर्क की भर्ती निकलेगी. ये दोनों भर्तियां केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती और बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाएंगी. इस भर्ती को लेकर विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए संबंधित आयोगों को अधियाचना भेज दी है. इसके अलावा संयुक्त अवर निबंधक के पद पर भी नियुक्ति होगी.
3526 पद रिक्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 6707 पद सरकारी नौकरी के लिए स्वीकृत हैं, जिसमें से 3526 पद रिक्त हैं. इसी तरह जिला अवर निबंधक में 40 से 06, जबकि अवर निबंधक में 137 में से 17 पद खाली हैं. वहीं निबंधन विभाग में सीनियर क्लर्क के 490 में से 51 पद ही भरे गए हैं. बाकी पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा. इसी तरह क्लर्क के 571 में से 135 प्रमोशन और 436 भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली जैसा सुकून! आपकी छुट्टियां बनेंगी और खास…
Comments 0
Related News



Jun 12, 2025
5017 Views





Jun 12, 2025
5014 Views




Jun 12, 2025
5012 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024