Rishu Shri ED Raids : रिशु श्री और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानें पूरा मामला
बिहार

पटना. मुजफ्फरपुर, पानीपत और सूरत में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिशु श्री और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की। कुल नौ ठिकानों पर यह रेड की गई, जिनमें सामान्य प्रशासन विभाग के अंडर सैक्रेटरी विनोद कुमार सिंह के पटना स्थित छह ठिकाने, मुजफ्फरपुर में रिशु श्री के चार्टर्ड अकाउंटेंट अविनाश कुमार का आवास और तीन शहरों के ट्रैवल एजेंटों के ठिकाने शामिल हैं।विनोद कुमार सिंह सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा पर अंडर सैक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि वे रिशु श्री के इशारे पर छोटे कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग करवाने का काम करते थे।

देश-विदेश यात्राओं का संचालन करते थे

ED ने ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें अधिकारियों और उनके परिवारजनों के विदेश और देश के टूर से जुड़ी जानकारी मौजूद है। ये ट्रैवल एजेंट रिशु श्री के निर्देश पर देश-विदेश यात्राओं का संचालन करते थे।रिशु श्री की कंपनी “श्री नेस बिल्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड” से भी जुड़े कई दस्तावेज ED ने बरामद किए हैं। जांच के दौरान अधिकारियों की पत्नियों और परिवार के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी सामने आई है।

FIR दर्ज की है

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रिशु श्री और निलंबित IAS संजीव हंस के खिलाफ SVU ने FIR दर्ज की है। रिशु श्री को संजीव हंस का बेहद करीबी बताया जाता हैED की इस कार्रवाई से प्रशासनिक घोटाले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है और जांच अभी जारी है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News