कहीं LOVE का लफड़ा तो नहीं? कॉल पर युवती से बात करने पर तालिबानी सजा, युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, VIDEO देख कांप उठेगी रूह
मध्यप्रदेश

रवि रायकवार, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक युवक को युवती से कॉल पर बात करना महंगा पड़ गया. लड़की के परिजनों लड़के को गांव बुलाया. फिर उसे तालिबानी सजा दी. उस पर कोई लात बरसाता, कोई जूतों से मारता, तो कोई डंडे से. तालिाबजी सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो कि 3 जून की बताई जा रही है.

बता दें कि यह घटना लरायटा ग्राम की है. बताया जा रहा है कि उद्गुवा का रहने वाला युवक युवती से कॉल पर बात करता था. जब इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने लड़की से कॉल करवाकर उसे मिलने के बहाने गांव के बाहर बुलाया. जब युवक पहुंचा तो 6-7 लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वायरल वीडियो पर 6-7 लोगों युवक की पीटते नजर आ रहे हैं. जबकि एक महिला यह सब रिकॉर्ड कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- तालिबानी सजाः राहगीरों ने उत्पाती सनकी युवक के हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की, वीडियो वायरल

इधर, पीड़ित की शिकायत पर चिरूला थाना पुलिस ने 3 नामजद सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वीडियो बनाने वाली महिला शिवपुरी के करेरा ग्राम की बताई जा रही है. हालांकि, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. माना जा रहा है कि ये मामला ब्लैकमैलिंग से जुड़ा हो सकता है. सवाल तो यह भी है कहीं दोनों में प्रेम-प्रसंग तो नहीं था?

देखें वीडियो-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News