
Navagraha Gemstones: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह रत्नों का अत्यधिक महत्व माना जाता है. ये रत्न ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित कर जीवन में सकारात्मकता लाने का कार्य करते हैं. यदि कुंडली में कोई ग्रह कमजोर हो या अशुभ प्रभाव दे रहा हो, तो संबंधित रत्न धारण करके उसके प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकता है.
नवग्रह रत्न, माला और यंत्र धारण करने से जीवन में शांति, सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है. इन्हें सही विधि से धारण करने और पूजन करने से ग्रहों की कृपा बनी रहती है.
Also Read This: Sheetla Ashtami: शीतला अष्टमी पर महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम…

अंगूठी और लॉकेट (Navagraha Gemstones)
नवरत्न अंगूठी और लॉकेट नौ ग्रहों के नौ रत्नों से मिलकर बनते हैं. इसे पहनने से ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. रविवार की सुबह शुद्धिकरण करने के बाद इसे दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना शुभ माना जाता है. यदि अंगूठी न पहनना चाहें तो नवरत्न लॉकेट भी प्रभावी होता है. यह व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने और सौभाग्य प्रदान करने में सहायक होता है.
Navagraha Gemstones: माला
नवग्रह माला नौ रत्नों से बनी होती है, जो सभी ग्रहों को संतुलित करने में मदद करती है. यह माला विशेष रूप से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभकारी मानी जाती है. इसे धारण करने से धन, मान-सम्मान और मानसिक शांति प्राप्त होती है. रविवार को सूर्योदय के बाद इसे गंगाजल या पंचामृत से शुद्ध करके पहनना चाहिए और नवग्रह मंत्र का जाप करना चाहिए.
यंत्र (Navagraha Gemstones)
नवग्रह यंत्र नौ ग्रहों के विशेष यंत्रों से मिलकर बना होता है. इसे घर या व्यापारिक स्थल में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इस यंत्र की स्थापना रविवार को पूर्व दिशा में करनी चाहिए और विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.
Also Read This: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, इन लोगों को नहीं मिलेगी अनुमति…
Comments 0
Related News


Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024