
टुकेश्वर लोधी, आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग में खुलेआम जुआ खेलने की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए न केवल जुआरियों को गिरफ्तार किया, बल्कि गुरुवार को उनका जुलूस निकालकर पूरे इलाके में सख्त संदेश दे दिया कि असामाजिक गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम गुल्लू में दबिश दी गई, जहां जुआ खेलते हुए महेंद्र वर्मा, रमेश देवांगन, श्यामलाल लोधी और पुरुषोत्तम जोशी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से ₹45,000 नगद जब्त किए गए हैं।

पूछताछ में सामने आया कि यह सारा जुआ कुख्यात गुंडा और हिस्ट्रीशीटर रोहित यादव चला रहा था, जो आरंग थाना क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने रात में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित इस जुआ रैकेट का मुख्य संचालक और नाल था।

पहली बार BNS की इस धारा के तहत दर्ज किया गया अपराध
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहली बार भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112 के तहत अपराध दर्ज किया है, जो संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में आता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03(02) के तहत भी केस पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले नगर में सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। यह कार्रवाई उन सभी को करारा जवाब मानी जा रही है जो यह आरोप लगा रहे थे कि जुए और असामाजिक गतिविधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की आम जनता ने भी सराहना की है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा, “आरंग क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।” फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Comments 0
Related News


Jun 12, 2025
5018 Views

Jun 12, 2025
5018 Views





Jun 12, 2025
5012 Views



Jun 12, 2025
5015 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024