वेतन न मिलने से जूझ रहे अधिकारी-कर्मचारी : दो महीने से तनख्वाह नहीं मिलने से गहराया आर्थिक संकट, डीईओ को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़

रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली जिले के समग्र शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पिछले दो महीनों से वेतन से वंचित हैं, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। अप्रैल पेड मई 2025 और मई पेड जून 2025 का वेतन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इस स्थिति से परेशान कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।

कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने संबंधित लेखापाल एवं अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है ताकि लंबित वेतन का जल्द भुगतान हो सके।

अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अफसरों के द्वारा इस दिशा में क्या त्वरित कदम उठाता है ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके और विभागीय कार्यों में भी सुचारुता बनी रहे।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News