CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज दोपहर 12:40 बजे बूढ़ा तालाब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वे जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसमें ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3:05 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

अपेक्स बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष गुप्ता आज संभालेंगे पदभार

अपैक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इस समारोह में बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता सुबह 11:30 बजे शपथ लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहेंगे. 

रथयात्रा महोत्सव की आज से होगी शुरुआत

रथयात्रा महोत्सव की आज से शुरुआत होगी. रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में आज “स्नान यात्रा” संपन्न होगी. 108 कलशों के अभिमंत्रित जल से भगवान जगन्नाथ का स्नान संपन्न होगा. स्नान उत्सव के बाद आषाढ़ अमावस्या तक भगवान अस्वस्थ रहेंगे. 26 जून को “नेत्र उत्सव” मनाया जाएगा. 27 जून को रथयात्रा निकाली जाएगी.

खेल पुरस्कारों के आवेदन 20 जून तक

राज्य खेल अलंकरण की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों से आवेदन मंगाए हैं. साल 2023-24 और 2024-25 के लिए खेल पुरस्कारों के आवेदन 20 जून तक भरे जाएंगे. विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों से आवश्यक जानकारी मांगी है.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों मंगलवार शाम तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. लगभग घंटेभर की बारिश से सड़कों में पानी भर गया. लोगों को करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना जताई है. 

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

कबीर प्रागट्य उत्सव

श्रीसदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली सेवा समिति, केडीवी मिशन रायपुर, आमीन माता महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सद्गुरु कबीर के 627वें प्राकट्य उत्सव पर विशाल शोभायात्रा सुबह 9 बजे से. सभी क्षेत्रों की शोभायात्राओं का समागम व समापन देवेंद्रनगर में. सदगुरु कबीर सत्संग स्थल- गोदवारा में दोपहर 2 बजे गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप व शाम 4 बजे गुरु माता मनीषा देवी-दामाखेड़ा का आगमन, निशान पूजा, अतिथि सत्कार, चरण बंदगी, सामूहिक आरती व महाप्रसादी.

धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्य आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रस्ताव पर सर्व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के समाज प्रमुखों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी विशाल धरना-प्रदर्शन, धरना स्थल तूता नवा रायपुर में.

लोक नाटक भरथरी का मंचन

राज्य शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से बारुका गरियाबंद की संस्था ‘रंग सरोवर’ द्वारा लोक नाट्य भरथरी वैराग्य की गाथा का मंचन, रंग मंदिर में शाम 7 बजे से.


0 Comments

Login to Comment